पटनाः बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की 2 सीटों पर हो रहे उपचुनावमें सभी पार्टियां अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने कहा कि एनडीए दोनों सीट जीतेगा, कहीं कोई लड़ाई नहीं है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन अब बचा ही नहीं है.
ये भी पढ़ेंःबोली BJP- उपचुनाव में राजद के लिये लालू प्रचार करेंगे तो उनका जीवन संकट में फंस जायेगा
'महागठबंधन के सभी दल ने अपना-अपना उम्मीदवार उतार दिया है. लालू प्रसाद सजायाफ्ता हैं और अभी जमानत पर हैं तो जनता के बीच जाकर क्या बोलेंगे यह तो वही जाने. लेकिन एनडीए पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रहा है और हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसा सशक्त नेतृत्व है'-तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हम लोगों की प्रतिबद्धता जनता के साथ है. दोनों सीट हम लोग आसानी से जीतेंगे. कहीं कोई परेशानी नहीं है.
बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान जदयू विधायक के असमय निधन के कारण खाली हुआ है. 30 अक्टूबर को चुनाव होना है और 2 नवंबर को गिनती होगी. ऐसे 16 अक्टूबर के बाद चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ेगा. जदयू के साथ एनडीए की प्रतिष्ठा भी लगी हुई है. जहां एनडीए की ओर से जदयू के दोनों उम्मीदवार हैं. वहीं, महागठबंधन खेमे से आरजेडी और कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारे हैं.
ये भी पढ़ेंःउपचुनाव में NDA का ट्रैक रिकॉर्ड नहीं रहा है बेहतर, इस बार RJD-कांग्रेस ने जीत की राह बनाया आसान!
इसके अलावा चिराग पासवान ने भी दोनों स्थानों पर उम्मीदवार उतारा है. बड़ी संख्या में निर्दलीय और अन्य दलों के उम्मीदवार भी हैं. लेकिन मुकाबला जदयू और आरजेडी उम्मीदवार के बीच ही होगा. ऐसे कांग्रेस भी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश करेगी. कांग्रेस और आरजेडी के अलग-अलग उम्मीदवार उतारने के कारण ही उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कह रहे हैं कि अब महागठबंधन बचा कहां है. दोनों सीटों पर एनडीए ने पूरी ताकत लगा रखी है और जीत की दावेदारी भी की जा रही है.