बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाजार में PPE किट की कमी हुई समाप्त, कम कीमत में मिल रही अच्छी गुणवत्ता वाले किट- CS पटना

सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि शुरुआती दिनों में 2500 से 3000 तक में पीपीई किट उपलब्ध हो रहे थे. जो यह काफी महंगा भी पड़ रहा था. उन्होंने बताया कि अभी तक का जो मिनिमम प्राइस में पीपीई किट खरीदी है. वह उन्होंने 550 रुपये में खरीदी है.

सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी
सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी

By

Published : May 9, 2020, 8:59 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण के दौर में पीपीई किट की बाजार में भारी डिमांड है. स्वास्थ्य कर्मी पीपीई किट से लैस होकर कोरोना वायरस का चेकअप करने और उनका सैंपल लेने जाते हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के शुरुआती दिनों में कीट की कमी की खूब खबरें सामने आई थी मगर अब यह कमी पूरी होती हुई नजर आ रही है. सभी पीएचसी केंद्रों में और अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट उपलब्ध कराए जा चुके हैं.

'कई कंपनी दे रही ऑफर'
सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि शुरुआती दिनों में 2500 से 3000 तक में पीपीई किट उपलब्ध हो रहे थे. जो यह काफी महंगा भी पड़ रहा था. उन्होंने बताया कि अभी तक का जो मिनिमम प्राइस में पीपीई किट खरीदी है. वह उन्होंने 550 रुपये में खरीदी है. सिविल सर्जन का कहना है कि ऐसा लगता है कि बाजार संवेदनशील हो गया है और पर्याप्त मात्रा में किट का निर्माण हो रहा है. उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के पास भी एक कंपनी आई है और उसने मात्र 350 रुपये में पीपीई किट उपलब्ध कराने की बात की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कम कीमत में मिल रही अच्छी गुणवत्ता'
सिविल सर्जन ने बताया कि पीपीई किट बाजार में कंपटीटिव रेट में उपलब्ध हो गए हैं और यही कारण है कि अब किट की कमी होने की घटनाएं सामने नहीं आ रही है. उन्होंने बताया कि 550 में जो उन्होंने कीट खरीदी है. उसमें शू कवर से लेकर फेस शिल्ड और मास्क भी है. उन्होंने बताया कि किट में शरीर के ऊपरी और निचले भाग को कवर करने के अलावे ग्लव्स भी मौजूद हैं.

उन्होंने सबसे किफायती दर में जो पीपीई किट खरीदी है. उसकी गुणवत्ता काफी अच्छी है और जो भी पीपीई किट उपलब्ध हो रहे हैं उसमें गुणवत्ता दिख रही है. आपको बताते चलें कि पीपीई किट सिंगल यूजेबल होता है. स्वास्थ्य कर्मी इसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने के दौरान या फिर आइसोलेशन सेंटर क्वॉरेंटाइन सेंटर और किसी कोरोना पेशेंट का सैंपल लेते वक्त इस्तेमाल करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details