पटना: कोरोना संक्रमण के दौर में पीपीई किट की बाजार में भारी डिमांड है. स्वास्थ्य कर्मी पीपीई किट से लैस होकर कोरोना वायरस का चेकअप करने और उनका सैंपल लेने जाते हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के शुरुआती दिनों में कीट की कमी की खूब खबरें सामने आई थी मगर अब यह कमी पूरी होती हुई नजर आ रही है. सभी पीएचसी केंद्रों में और अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट उपलब्ध कराए जा चुके हैं.
'कई कंपनी दे रही ऑफर'
सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि शुरुआती दिनों में 2500 से 3000 तक में पीपीई किट उपलब्ध हो रहे थे. जो यह काफी महंगा भी पड़ रहा था. उन्होंने बताया कि अभी तक का जो मिनिमम प्राइस में पीपीई किट खरीदी है. वह उन्होंने 550 रुपये में खरीदी है. सिविल सर्जन का कहना है कि ऐसा लगता है कि बाजार संवेदनशील हो गया है और पर्याप्त मात्रा में किट का निर्माण हो रहा है. उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के पास भी एक कंपनी आई है और उसने मात्र 350 रुपये में पीपीई किट उपलब्ध कराने की बात की है.