बिहार

bihar

ETV Bharat / state

WC 2019 : भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबला, फैंस ने कहा- भारत की होगी जीत - रोहित शर्मा

भारत और श्रीलंका के बीच आज मुकाबला होने वाला है. राजधानी पटना के क्रिकेट फैंस का कहना है कि आज के मैच में निश्चित तऔर पर भारत की ही जीत होगी.

फैंस ने कहा- भारत की होगी जीत

By

Published : Jul 6, 2019, 3:47 PM IST

पटना: वर्ल्ड कप 2019 के लीग मुकाबले में भारत का आखिरी मैच आज श्रीलंका के साथ खेला जाना है. वर्ल्ड कप 2019 टूर्नामेंट में भारत पहले से ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुका है. वहीं श्रीलंका टीम सेमीफाइनल से बहुत पहले ही बाहर हो चुकी है. आज के मैच में श्रीलंका जहां वर्ल्ड कप का सफर अपनी जीत के साथ समाप्त करने की कोशिश करेगा वहीं भारत अपने जीत का लय बरकरार रखना चाहेगा.

क्रिकेट फैंस से बातचीत
ईटीवी भारत ने राजधानी पटना के क्रिकेट फैंस से बातचीत की. फैंस का कहना है कि आज के मुकाबले में भारत ही जीतेगा. इस मुकाबले में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ेगा. क्रिकेट प्रेमियों का मानें तो आज के मैच में रविंद्र जडेजा को जगह मिलनी चाहिए. वह एक अच्छे ऑलराउंडर हैं. अच्छे स्पिन बॉलिंग के साथ साथ नंबर 7 पर वह अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा सकते हैं. फैंस ने कहा कि इस मुकाबले में भारत को 3 फास्ट बॉलर और दो स्पिनर के साथ उतरना चाहिए.

राजधानी पटना के क्रिकेट फैंस से बातचीत

रोहित शर्मा से सबसे ज्यादा उम्मीद
क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत इस मैच में अच्छे फिनिशर साबित हो सकते हैं. फैंस ने एक बार फिर उम्मीद जताई कि इस मैच में रोहित शर्मा अपना पांचवां शतक पूरा करेंगे. उन्हें आज के मैच में रोहित शर्मा से सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं.

आज के मैच में भारत की होगी जीत
अगर श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करता है तो भारत उसे 280 से 290 के बीच समेट देगा. अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है तो निश्चित तौर पर भारत का स्कोर 300 से ज्यादा बनेगा. फैंस ने कहा कि इस मैच में ऋषभ पंत से भी उन्हें काफी उम्मीदें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details