पटना: वर्ल्ड कप 2019 के लीग मुकाबले में भारत का आखिरी मैच आज श्रीलंका के साथ खेला जाना है. वर्ल्ड कप 2019 टूर्नामेंट में भारत पहले से ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुका है. वहीं श्रीलंका टीम सेमीफाइनल से बहुत पहले ही बाहर हो चुकी है. आज के मैच में श्रीलंका जहां वर्ल्ड कप का सफर अपनी जीत के साथ समाप्त करने की कोशिश करेगा वहीं भारत अपने जीत का लय बरकरार रखना चाहेगा.
क्रिकेट फैंस से बातचीत
ईटीवी भारत ने राजधानी पटना के क्रिकेट फैंस से बातचीत की. फैंस का कहना है कि आज के मुकाबले में भारत ही जीतेगा. इस मुकाबले में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ेगा. क्रिकेट प्रेमियों का मानें तो आज के मैच में रविंद्र जडेजा को जगह मिलनी चाहिए. वह एक अच्छे ऑलराउंडर हैं. अच्छे स्पिन बॉलिंग के साथ साथ नंबर 7 पर वह अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा सकते हैं. फैंस ने कहा कि इस मुकाबले में भारत को 3 फास्ट बॉलर और दो स्पिनर के साथ उतरना चाहिए.