बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाकपा माले का आह्वान- जनता ने दी दोगुनी शक्ति, अब सड़क से सदन तक उठाएंगे उनकी आवाज - latest news

बिहार चुनाव में भाकपा माले ने 12 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद भाकपा माले के हौसले बुलंद हैं. पार्टी ने जनता को धन्यवाद देते हुए उनकी समस्याओं को सदन में मजबूती के साथ रखने की बात कही है.

सीपीआई माले
सीपीआई माले

By

Published : Nov 13, 2020, 4:52 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के वामदलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. खासकर भाकपा माले ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा और 12 सीटों पर जीत दर्ज अपना सबसे बेस्ट दिया. 2015 चुनाव में भाकपा के विजयी रहे 3 उम्मीदवारों ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. इस पर भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने प्रतिक्रिया दी है.

कुणाल ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से ही जन आंदोलनों के लिए लड़ती आ रही है. काफी लंबे समय के बाद पार्टी ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है और 12 विधायक जीत के आए हैं. जनता ने हम पर अपना पूरा भरोसा दिखाया है. जनता के भरोसे पर हम खरे उतरेंगे. उन्होंने कहा कि जब हमारे पास तीन विधायक थे, तब भी हम सदन में आवाज उठाते थे.

राज्य सचिव, भाकपा माले

''अब हमारी आवाज और भी अधिक बुलंद होगी क्योंकि अब हमारी संख्या अधिक हो चुकी है.''- कुणाल (राज्य सचिव, भाकपा माले)

सड़क से सदन तक उठाएंगे लोगों की आवाज
कुणाल ने आगे बताया कि सभी जीते हुए विधायक के साथ बैठक की गई है. आगामी 16 और 17 नवंबर को पोलितब्यूरो और स्टेट कमिटी की भी बैठक की जाएगी. जिसमें ब्लूप्रिंट और रूपरेखा तैयार की जाएगी कि किस तरीके से आगे कार्य करना है. लेकिन यह तय है कि लोगों की हर समस्याओं का हम समाधान करेंगे. सड़क से सदन तक लोगों की आवाजों को बुलंद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details