बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महागठबंधन में सीटों के घमासान के बीच सीपीआई ने 6 लोकसभा सीटों पर ठोका दावा - seat shearing

पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि कन्हैया हर कीमत पर बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े.

सीपीआई नेता से बातचीत करते संवाददाता

By

Published : Mar 19, 2019, 1:38 PM IST

पटनाः महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर सौदेबाजी का दौर जारी है. महागठबंधन के दल ज्यादा से ज्यादा सीटें अपने पक्ष में करने में जुटे हैं. इन सबके बीच सीपीआई ने भी 6 लोकसभा सीटों पर दावा ठोक कर लालूयादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

सीट शेयरिंग महागठबंधन के लिए परेशानी का सबब बन चुका है. कोई भी दल समझौता करने को तैयार नहीं है. सीपीआई ने भी लालू यादव पर दबाव बढ़ा दिया है. सीपीआई ने 4 सीटों से कम पर समझौते के लिए तैयार नहीं है. हालांकि पार्टी की ओर से 6 सीटों की मांग की गई है.

सीपीआई नेता से बातचीत करते संवाददाता

क्या है CPI नेता का कहना
इसके अलावा बेगूसराय लोकसभा सीट से कन्हैया को लड़ाना पार्टी की मजबूरी है. पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि कन्हैया किसी कीमत पर बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए चाहे जो कुछ भी कीमत चुकानी पड़े. सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि हम वही सीट चाहते हैं जो हमारी पारंपरिक सीट है. कई बार हम वहां से चुनाव जीतने में कामयाब भी रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details