नई दिल्ली/पटना:बिहार में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. जल प्रलय ने प्रदेश के 12 जिलों में कहर बरपाया है. वहीं, इस विभीषिका से करीब 70 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इस प्राकृतिक आपदा पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पर नेपाल, बिहार और केंद्र सरकार तीनों को मिलकर ठोस कदम उठाना होगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा कि बिहार में बाढ़ हर साल आती है और लोगों को इससे दिक्कत होती है. कई लोगों की मौत हो जाती है. यह बाढ़ की स्थिति एक महीने तक बनी रहती है. इसके बाद लोग भूल जाते हैं और फिर अगले साल बाढ़ का कहर देखने के मिलता है. इस स्थिति से निपटने के लिए लिए नेपाल, बिहार और केंद्र सरकार तीनों को मिलकर ठोस कदम उठाना होगा.