पटना: महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी को लेकर मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. इसको लेकर जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा कई बार सवाल उठा चुके हैं लेकिन राष्ट्रीय जनता दल पर इसका कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. अब तो कांग्रेस ने भी मुंह खोल कर कह दिया है कि राजद को अपना दिल बड़ा करना होगा.
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हमारी भी यही चिंता है कि सभी दल एक साथ मिलकर काम करें ताकि सांप्रदायिक ताकतों से मिलकर मुकाबला कर सकें. उन्होंने कहा कि राजद को अपना दिल बड़ा करना होगा और सभी सहयोगी दलों को साथ ले कर चलना होगा. वहीं, नेतृत्व के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि फिलहाल, कांग्रेस का ध्यान मध्य प्रदेश की राजनीति और राज्यसभा चुनाव पर है.