बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोआर्डिनेशन कमेटी के समर्थन में उतरी कांग्रेस, कहा- RJD को बड़ा करना होगा अपना दिल - बिहार महागठबंधन

बिहार महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने को लेकर सहयोगी घटक दल आरएलएसपी और हम लगातार मांग करते रहे हैं. अब इस कमेटी के समर्थन में कांग्रेस भी उतर आई है. कांग्रेस का साफ कहना है कि आरजेडी को अपना दिल बड़ा करना होगा.

कांग्रेस एमएलसी
कांग्रेस एमएलसी

By

Published : Mar 16, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 7:34 PM IST

पटना: महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी को लेकर मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. इसको लेकर जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा कई बार सवाल उठा चुके हैं लेकिन राष्ट्रीय जनता दल पर इसका कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. अब तो कांग्रेस ने भी मुंह खोल कर कह दिया है कि राजद को अपना दिल बड़ा करना होगा.

कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हमारी भी यही चिंता है कि सभी दल एक साथ मिलकर काम करें ताकि सांप्रदायिक ताकतों से मिलकर मुकाबला कर सकें. उन्होंने कहा कि राजद को अपना दिल बड़ा करना होगा और सभी सहयोगी दलों को साथ ले कर चलना होगा. वहीं, नेतृत्व के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि फिलहाल, कांग्रेस का ध्यान मध्य प्रदेश की राजनीति और राज्यसभा चुनाव पर है.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

कोआर्डिनेशन कमेटीके पक्ष में कांग्रेस!
कांग्रेस नेता की बातों से यह साफ है कि जिस तरह हम और रालोसपा समेत तमाम सहयोगी दलों ने बार-बार कोआर्डिनेशन कमेटी की बात की है और मिलकर नेतृत्व का चुनाव करने की बात कही है, उसको लेकर कांग्रेस भी सहमत है. अब देखना है कि कांग्रेस की इस डिमांड पर राष्ट्रीय जनता दल किस तरह प्रतिक्रिया देता है.

यह भी पढ़ें-RLSP और HAM को आरजेडी की दो टूक, तेजस्वी यादव ही होंगे सीएम पद उम्मीदवार

Last Updated : Mar 16, 2020, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details