बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस MLC उम्मीदवार का फंसा पेंच, बोले समीर- फैसला हमारे पक्ष में आएगा - politics of bihar

कांग्रेस एमएलसी उम्मीदवार की मानें, तो उन्होंने आयोग के मांगे सभी कागज उपलब्ध करा दिए हैं. उन्हें भी फैसले का इंतजार है.

By

Published : Jun 26, 2020, 4:28 PM IST

पटना: बिहार में 9 सीटों पर एमएलसी का चुनाव हो रहा है. नामांकन पर्चे की हुई स्क्रूटनी के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार समीर सिंह का मामला फंसता हुआ दिख रहा है. पहले जहां तारिक अनवर नामांकन नहीं कर सके, तो वहीं आनन-फानन में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष समीर सिंह को नामांकन करने विधानसभा भेजा गया था. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने आज सभी उम्मीदवारों की नामांकन की स्क्रूटनी की.

जदयू की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन पर्चे में गड़बड़ी का हवाला देते हुए आपत्ति दर्ज करायी गई. हालांकि, अब तक इस पर चुनाव आयोग ने कोई भी निर्णय नहीं लिया है. शाम 7 भजे अधिकारी इस पर विचार विमर्श करेंगे.

कांग्रेस MLC उम्मीदवार की प्रतिक्रिया

समीर कुमार सिंह ने दी सफाई
इस मामले पर कांग्रेस उम्मीदवार समीर कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने जो भी कागजात मांगे थे, वह तय समय के भीतर उपलब्ध करा दिए गए हैं. जल्द ही फैसला हमारे पक्ष में आ जाएगा.

पढ़ें ये खबर:'स्क्रूटनी में कांग्रेस MLC उम्मीदवार के पर्चे में गड़बड़ी, दर्ज की गई आपत्ति'

इस मामले पर राजद विधायक भोला यादव ने कहा कि जदयू ने जो भी आपत्ति दर्ज कराई थी, उसका जवाब दे दिया गया है. राजद को पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस प्रत्याशी समीर कुमार सिंह की उम्मीदवारी तय होगी और वे मनोनीत होंगे.

  • कांग्रेस उम्मीदवार समीर कुमार सिंह के आय संपत्ति वाले फॉर्म में कुछ तकनीकी गड़बड़ी हैं. सूत्रों की मानें, तो इसे छोटी त्रुटि में शामिल किया गया है. उम्मीद है कि शाम तक कांग्रेस प्रत्याशी के हक में फैसला आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details