बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस MLA की BJP को चुनौती- बिहार विधानसभा में चलेगी UPA की आंधी - buxar news

2015 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने यहां की सभी सीटों राजपुर विधानसभा, ब्रह्मपुर विधानसभा एवं डुमराव विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी. ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस विधायक ने दावा करते हुए बीजेपी को चुनौती दी है.

उमेश पांडेय
उमेश पांडेय

By

Published : Jan 21, 2020, 11:20 AM IST

बक्सर: कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बीजेपी नेताओं को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि बक्सर विधानसभा सीट पर बीजेपी के कौन सा पहलवान है, जो मुन्ना तिवारी को चुनाव हरा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आगामी चुनावों में यूपीए की आंधी में बीजेपी उड़ जाएगी. बीजेपी को बिहार में 5 से 10 सीट लाना भी मुश्किल हो जाएगा.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी के चाहे जो भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दे. बक्सर विधानसभा सीट में वो उसे चारो खाने चित कर वापस घर भेज देंगे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अश्विनी कुमार चौबे पर भी जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की आंधी में चुनाव जीतने वाले यह दोनों नेता बड बोलपन के शिकार हो गए हैं. अश्विनी कुमार चौबे यह बताएं कि राजनीतिक कैरियर में उनकी आंधी कब चली है.

बक्सर से उमेश पांडेय की रिपोर्ट

बीजेपी का गढ़
कांग्रेस विधायक ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की नहीं, यूपीए की आंधी चलेगी. गौरतलब है कि बक्सर को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. बावजूद इसके, 2015 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने यहां की सभी सीटों राजपुर विधानसभा, ब्रह्मपुर विधानसभा, एवं डुमराव विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी. ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस विधायक ने दावा करते हुए बीजेपी को चुनौती दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details