पटना: पीएम मोदी ने अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में कांग्रेस को घेरा है. पीएम ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल को इस घोटाले में शामिल होने का हवाला दिया है. पीएम के इस बयान के बाद से देशभर में चर्चा हो रही है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.
अखिलेश सिंह ने कहा कि राफेल मामले में सरकार खुद फंसी है और दूसरों को वो नसीहत दे रही है. जब वो देश के प्रधानमंत्री थे, अगर उनको पता था कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल फंसे हुए हैं, तो उन्होंने पहले करवाई क्यों नहीं की. चुनाव है इसलिए प्रधानमंत्री के टारगेट पर कांग्रेस पार्टी है. पीएम अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. चूंकि, जनता इस बार उन्हें अपना मत नहीं देने वाली है. हताश होकर पीएम और एनडीए के ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.