पटना :सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन अपने देश में ही तैयार हो गई है. उसकीजरूरत जहां सबसे ज्यादा है, वहां इसका इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कहा कि उसके बाद बड़े पैमाने पर पूरे देश में सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में वैक्सीन लगाने की तैयारी कर ली गई है.
मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जितने काम करने वाले लोग हैं, मानें स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले वैक्सीन दी जाएगी. पुलिसकर्मियों, जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया कोरोना वैक्सीन पर नीतीश कुमार का बयान
- केंद्रीय गाइडलाइन के हिसाब से कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी
- पहले दौर में 50 साल से ऊपर उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी.
- सबसे ज्यादा संक्रमित इलाकों में भी टीकाकरण किया जाएगा.
- वैक्सीन के रख-रखाव और टीकाकरण को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.
- अपने बिहार में और पूरे देश में पूरी तैयारी हो गई है.
- हम इसके लिए प्रभावी रूप से सक्रिय हैं.
अखिलेश के बयान पर प्रतिक्रिया
यूपी के पूर्वी सीएम और सपा चीफ अखिलेश यादव के बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई क्या कहता है, इसमें मैं कोई दिलचस्पी नहीं रखता. जिसकी जो इच्छा है, वो बोलता रहे. उन्होंने कहा कि इस महामारी से सभी देश प्रभावित हैं. हमारी प्राथमिकता सभी को स्वस्थ रखना है. लोगों की संख्या को चिन्हित कर वैक्सीन लगाई जाएगी.