पटना: मुजफ्फरपुर में एईएस (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) से बच्चों की हो रही लगातार मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने इस बीमारी को रोकने के लिए लगातार काम किया है. पिछले कुछ वर्षों में इस पर नियंत्रण भी हुआ. लेकिन इस बार फिर बच्चों की मौत हो रही है. इसके कारण ना सिर्फ उनके परिवार के लोग दुखी हैं, बल्कि हम भी काफी दुखी हैं. विशेषज्ञों की टीम भेजी गई है. पूरी जानकारी ली जा रही है.
AES पर बोले CM नीतीश- 'बच्चों की मौत से बहुत दुख होता है, टीम भेजी गई है' - एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम
इंसेफलाइटिस से हो रही बच्चों की मौत पर सीएम नीतीश ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हम इस बीमारी की रोकथाम के लिए लागातार प्रयासरत हैं.
सीएम ने कहा कि बरसात से पहले हर साल मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत होती रही है. जब हम लोगों ने इसको रोकने के लिए काम किया, तो कई चीजें सामने आईं. इस पर तीन तरह के विचार सामने आए और हम लोगों ने उसको लेकर आगे की कार्रवाई की. लेकिन लगता है जागरुकता की कमी भी बीमारी का एक बड़ा कारण हो सकता है.
मौत की संख्या बढ़ रही है
मुख्यमंत्री ने कहा विशेषज्ञों की टीम इस बार भी गई है और बीमारी के कारणों की फिर से पड़ताल करेगी. हम लोगों से जो भी संभव होगा, वो सब उपाय करेंगे. बिहार में गर्मी के महीने में हर साल एईएस से बच्चों की मौत होती रही है. पिछले 2 सालों में जरूर कम बच्चों की मौत हुई. लेकिन इस बार बीमारी से ग्रसित होने वाले बच्चों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. हालांकि, शुरू में स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर सुस्त बना हुआ था. लेकिन मौत की संख्या बढ़ने के साथ ही अब जाकर हलचल बढ़ी है.