बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले CM नीतीश- जलवायु परिवर्तन की वजह से हुआ ऐसा, हालात सामान्य होने पर लगाऊंगा क्लास

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पटना में पूरा काम किया जा रहा है. युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द ये समस्या दूर हो.

सीएम नीतीश

By

Published : Oct 2, 2019, 6:44 PM IST

पटना: राजधानी में बाढ़ की स्थिति पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि ऐसा जलवायु परिवर्तन के कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि इस साल जुलाई में 12-13 जिलों में बाढ़ आई. बाद में गंगा का जलस्तर बढ़ा और अब भारी बारिश के चलते पटना के कई इलाकों में बाढ़ आ गई.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पटना में पूरा काम किया जा रहा है. युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द ये समस्या दूर हो. इसके बाद हम समीक्षा बैठक कर आगे कभी ऐसा न हो इसपर काम करेंगे.

सीएम नीतीश का बयान

एक बार हालात सामान्य तो होने दीजिए- सीएम
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एक बार हालात सामान्य हो जाएं, फिर हम दोबारा ऐसी नौबत न आए इसपर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि एक बार ऐसी हालत राजेंद्र नगर की हुई थी. उसके बाद मैंने पूरी स्थिति को सुधारने का काम किया था.

'मीडिया का पक्षधर हूं, प्रेम से करता हूं बात'
मंगलवार को मीडिया पर भड़के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं आपलोगों का पक्षधर हूं. मैं आपसे प्रेम से बात करता हूं. आपका पक्ष रखता हूं. जो भी मैंने किया सबकुछ प्रेम में किया. आपकी हर बात सुनता हूं. काफी ड्रेनेज के बीच हम सभी तकलीफ में हैं. हम सभी काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details