बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामविलास पासवान का जाना दुखद है, पुराना संबंध था उनसे- नीतीश कुमार - Ram Vilas

विधानसभा में रामविलास पासवान को सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी और श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान सीएम ने राम विलास के साथ बिताए अपने दिनों को याद किया और उन्हें हाथ जोड़कर नमन किया.

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश

By

Published : Oct 10, 2020, 7:38 AM IST

पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रामविलास पासवान का इस तरह जाना बेहद दुखद है, उनके साथ पुराना संबंध रहा है. उनके जरिए किए गए कामों को हमेशा याद रखा जाएगा.

पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम

जनार्दन घाट पर होगा अंतिम संस्कार
रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ बिहार सरकार के कई मंत्री और सभी दल के नेता विधानसभा पहुंचे. जहां सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. रामविलास पासवान का उनका अंतिम संस्कार शनिवार को दीघा के जनार्दन घाट पर होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रामविलास अमर रहें के नारों से गूंजा विधानसभा
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि रामविलास पासवान के साथ उनका पुराना संबंध रहा है. ऐसे तो सबको एक दिन जाना है लेकिन उनका इस तरह से जाना दुखद है. विधानसभा में बड़ी संख्या में समर्थक भी पहुंचे थे जो लगातार नारेबाजी करते रहे. रामविलास पासवान अमर रहें और 'धरती गूंजे आसमान, रामविलास पासवान' के नारों से पूरा वातावरण गूंज रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details