पटना : सीएम नीतीश कुमार ने सचिवालय में कई विभागों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक के खत्म होने के बाद सचिवालय परिसर से निकले सीएम नीतीश कुमार मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में किसी तरह का कोई सियासी संकट नहीं है. सबकुछ बढ़िया चल रहा है.
बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'पहले हम बराबर यहां आते थे. कई दिनों से सचिवालय से काम नहीं किया था. आज से मैंने यहां से काम करने का सोचा. अब हफ्ते में एक दिन यहां आऊंगा और काम करूंगा.'
सीएम ने जारी किया बिहार कैलेंडर और डायरी 2021 में कौन-कौन सी चुनौतियां?
पत्रकारों के इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो चुनौतियों के बारे में नहीं सोचते हैं. जनता की सेवा में किये जाने वाले काम ही मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं. जो भी योजनाएं बनीं हैं, उनपर काम किया जा रहा है. कौन सा काम कितनी तेजी से हो सकता है, उसपर बात चल रही है. मैं जमीन पर रहकर काम करने वालों में से हूं.
समीक्षा बैठक करते सीएम नीतीश कुमार सीएम ने आगे कहा कि आने वाले बजट में क्या प्रवधान होंगे, इसपर चर्चा हो रही हैं ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके. उन्होंने कहा कि सभी कामों को देखना पड़ता है कि कहां-कहां बाधा आ रही है. बराबर समीक्षा करना भी जरूरी है. लोगों की बातों को जानने के बाद ही काम करने में आसानी होती है.
सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया बिहार में सियासी संकट
पत्रकारों ने जब सीएम नीतीश कुमार से पूछा कि बिहार में किसी तरह का कोई सियासी संकट तो नहीं है? इसपर उन्होंने हंसकर कहा कि नहीं बिहार में किसी प्रकार का कोई सियासी संकट नहीं है. गौरतलब हो कि अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायक, जब से बीजेपी में शामिल हुए हैं. तब से नीतीश कुमार ग्राउंड पर सक्रिय दिख रहे हैं. विभागों के साथ तो लगातार बैठक कर ही रहे हैं, इसके साथ-साथ अपनी पार्टी के नेताओं से भी लगातार चर्चा कर रहे हैं.