बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन्मदिन पर नीतीश ने कहा मुझे तो याद ही नहीं रहता मैं तो चाहता हूं काम करते-करते चला जाऊं - bihar government

राजधानी के अधिवेशन भवन में सीएम नीतीश कुमार ने अपने जन्मदिन पर भावपूर्ण बयान दिया. वहीं, मौजूद डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी उन्हें उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई संदेश दिया.

जन्मदिन पर नीतीश

By

Published : Mar 2, 2019, 11:09 AM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने जन्मदिन को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि मुझे जन्मदिन याद नहीं रहता, यही वजह है कि मैं इसे मानता भी नहीं हूं. सीएम ने कहा कि मेरी एक ही इच्छा है कि मैं काम करते-करते ही चला जाऊं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ही चीज सत्य है, जब जन्म लिया है तो जाना है और जाने से पहले जितना काम हो सके कर दें. पटना के अधिवेशन भवन में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्वीट की चर्चा की. इस ट्वीट से मुख्यमंत्री को बधाई दी. उसको सुशील मोदी ने पढ़ा भी और वहीं, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने मुख्यमंत्री के लिए दो शेर कहे.

सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी

ऐसे तो कार्यक्रम में आए सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को संबोधन के दौरान जन्मदिन पर बधाई दी और लंबी उम्र की कामना की. मुख्यमंत्री को सुबह से जन्मदिन पर बधाई मिलती रही. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल लालजी टंडन सहित केंद्र और राज्य के कई मंत्री पार्टी के नेताओं ने सीएम नीतीश को बधाई दी.

सीएम नीतीश ने जन्मदिन के मौके पर कोई कार्यक्रम तो नहीं किया. लेकिन विकास की कई योजनाओं का लिए पहले नालंदा में और फिर नालंदा से पटना पहुंचे. यहां उन्होंने योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कार्य पूरा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details