पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने बजट 2020-21 की विस्तार से चर्चा की. इस दौरान सीएम नीतीश ने अपनी सरकार के सभी वादों और उनके लक्ष्यों के बारे में विपक्ष को अवगत कराया. सीएम नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजनाओं के साथ-साथ कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की.
सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण और डिप्टी सीएम नीतीश कुमार के बजट भाषण के बाबत विपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि इसको भी कभी गौर से पढ़ लेना चाहिए. बोलने को आप लोग कुछ भी बोले. अब आप जान लीजिए कि हमारी सरकार ने सात निश्चय योजना के लिए जो बात कही थी. उसकी जानकारी हम आपको देना चाहते हैं.
आर्थिक हल-युवाओं को बल...
- सीएम नीतीश ने बताया कि 24 फरवरी 2020 की अध्यतन स्थिति की जानकारी देता हू.
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 73 हजार 141 छात्र-छात्राओं को 850 करोड़ 76 लाख रुपयों का ऋण दिया.
- मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजना के तहत 4 लाख 14 हजार 510 युवाओं को 497 करोड़ 10 लाख रुपये वितरित किये.
- कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कुल 1 हजार 717 प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं. अब तक 9 लाख 50 हजार 264 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया. 89 हजार 406 युवाओं का प्रशिक्षण चल रहा है.
- सरकारी और प्राइवेट महाविद्यालयों में वाई-फाई लगवाने की बात हमने की थी. हमने 320 से अधिक संस्थानों में वाई-फाई लगवा दिया. अब हर संस्थान में औसतन 284 छात्र वाई-फाई यूज कर रहे हैं.
- महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण तो फरवरी 2016 में ही लागू कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- गुजरात में तीन दिनों के लिए बसेगा पूरा बिहार, धरोहरों के साथ लगेगा लिट्टी-चोखे का स्टॉल
हर घर बिजली की चर्चा...
- हर घर बिजली की निर्धारित तिथि दिसंबर 2018 से दो माह पहले ही हमने अक्टूबर 2018 में ही सभी इच्छुक परिवारों को बिजली का कनेक्शन मुहैया करा दिया.
- बिहार सरकार ने 1 करोड़ 19 लाख इच्छुक घरों में ये कनेक्शन दिया गया.
- 2005 में 705 मेगावाट बिजली की मांग थी. अब वो बढ़कर 5 हजार 891 मेगावाट हो गई है. हमने सभी पुराने जर्जर तारों को बदलने की बात कही थी, जो हमने पूरी की. इसके चलते 72 हजार 331 किलोमीटर जर्जर तार बदले गए. जिसमें 3 हजार 70 करोड़ 23 लाख रुपये खर्च हुए.
- दिल्ली की बात करते हैं, जहां आगलगी की घटना हुई. वहां तंग गलियों में देखिए. इन्हीं तारों की वजह से आग लगती है. हमने बिहार की हर एक गली के जर्जर तारों को बदल दिया.
- किसानों को बिजली देने की बात कही थी, किसानों के आवेदन पर 2020 के मार्च कृषि फीडरों का काम पूरा हो जाएगा. इसके लिए हमने 5 हजार 827 करोड़ 23 लाख रुपयों की स्वीकृति दी है. इसके लिए उपकेंद्रों का निर्माण भी चुका है. वर्तमान में 1 लाख 36 हजार से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल चुका है.
- कृषि के लिए दर हमने घटा कर मात्र 75 पैसा कर दिया है. दिल्ली चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि ये गलत बात है कि बिजली कभी मुफ्त नहीं कम दर में देना चाहिए. मात्र 75 पैसे में हम बिजली दे रहे हैं. हमारा जोर अब सौर ऊर्जा पर है.
यह भी पढ़ें-बोले तेजस्वी- थक चुकी है डबल इंजन की सरकार, इनसे अब नहीं चलेगा बिहार
हर घर नल का जल
पंचयाती राज वार्डो में लक्ष्य 58 हजार 326 वार्ड का लक्ष्य है, जिसमें 38 हजार 410 वार्डों में काम पूरा हो चुका है. 19 हजार 324 वार्डों में काम चल रहा है. मात्र 582 वार्डों में काम विचाराधीन है. इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.