पटना: बिहार में मूसलाधार बारिश के चलते सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वो घबरायें नहीं. सीएम ने आगे कहा कि राज्य सरकार उनके लिए सदैव तत्पर है. पटना समेत बिहार के कई जिलों में हुई बारिश के बाद आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
मुख्यमंत्री ऑफिस ने इस बाबत सोशल साइट्स पर सीएम की अपील वाली पोस्ट साझा की है. इस पोस्ट में आपातकालीन स्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग के हेल्पलाइन नंबरों को भी शेयर किया गया है.
हेल्पलाइन नंबर
- 0612-2294201
- 0612-2294204
- 0612-2294205
- 9431815833
कई मंत्रियों के घरों में भी जलजमाव
शहर के कई इलाके की हालात तालाब जैसी हो गई है. यहां तक कि कई मंत्रियों के घरों में भी जलजमाव के हालात हैं. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, जेडीयू नेता अजय आलोक के घरों में दो से तीन फिट पानी लगा है. नए नाले का निर्माण होने के बाद भी शहर में गंदे नाले के पानी से नरकीय स्थिति बनी है.
आपात बैठक करते सीएम नीतीश पटना वासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर
पटना में चारो ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. हालातों को देखते हुए पटना नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. 18003456644 पर फोन कर आप जानकारी दे सकते हैं. राजधानी की मुख्य सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है.
सीएम नीतीश ने की आपात बैठक मौसम विभाग ने जारी किया था रेड अलर्ट
शुक्रवार को ही मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था. बावजूद निगम की तरफ से जलजमाव से निपटने की कोई तैयारी नजर नहीं आ रही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन और जल संसाधन विभाग के साथ आपात बैठक भी की थी. अलर्ट के मुताबिक उत्तर बिहार में अगले 72 घंटे में मूसलाधार बारिश होगी और वैसा ही हुआ. जिसके बाद नारकीय हालात बन गए हैं.