बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर अलर्ट चिराग बोले- बहुत ज्यादा खराब है बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था - nitish kumar

चिराग पासवान ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के अस्पतालों में डॉक्टरों का अभाव बहुत ज्यादा है. ये बात उन्हें यात्रा के दौरान आम लोगों से पता चली.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

By

Published : Mar 14, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 4:22 PM IST

पटना: कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी के चलते लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने अपनी यात्रा रद्द कर दी. साथ ही उन्होंने 14 अप्रैल को गांधी मैदान में आयोजित पार्टी की प्रस्तावित रैली को भी रद्द कर दिया है. इस बाबत चिराग पासवान ने कहा कि फिलहाल, जबतक कोरोना को लेकर अलर्ट है. यात्रा और रैली रद्द रहेगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान लोजपा राज्य में तेजी से सदस्यता अभियान चलाएगी और बूथ स्तर तक सदस्यों की संख्या बढ़ाएगी.

चिराग पासवान ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में अभी भी कितने ऐसे अस्पताल है, जहां बीपी चेक करने तक की मशीन मौजूद नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में डॉक्टरों का काफी अभाव है और ये बात यात्रा के दौरान लोगों ने बतायी है. इसे हम अपने पार्टी के मेनिफेस्टो में भी जोड़ेंगे. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बहुत बड़ी सुधार की जरूरत है.

पटना से कुंदन कुमार की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री पर है विश्वास-चिराग
चिराग पासवान जहां एक तरफ सरकार पर निशाना साधते नजर आते हैं. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विश्वास होने की भी बात दोहराते नजर आए. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर नीतीश कुमार बिहार को बुरे से अच्छे दौर में लाए हैं. हमें विश्वास है कि लोगों के जो सुझाव हमारे पास आए हैं. उससे अवगत होने के बाद मुख्यमंत्री जरूर इन क्षेत्रों में काम करेंगे.

  • भले ही चिराग पासवान मुख्यमंत्री पर विश्वास की बात करते हैं. लेकिन एक सवाल जरूर छोड़ जाते है कि आखिर क्या कारण है कि अपने यात्रा के दौरान लगातार चिराग अपने ही सरकार को कोस रहें हैं.
Last Updated : Mar 14, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details