बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में सत्ता की चाभी रहेगी ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट के पास- बसपा नेता - बिहार महासमर 2020

विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने बिहार में ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट बनाया है. वहीं, बसपा के सांसद मलूक नागर ने कहा कि इस बार सरकार बनाने की चाभी उनके गठबंधन के नेताओं के पास होगी. हमारे समर्थन के बिना किसी की भी सरकार नहीं बनेगी.

statement of BSP leader maluk nagar regarding bihar assembly election
statement of BSP leader maluk nagar regarding bihar assembly election

By

Published : Oct 15, 2020, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. राजनीतिक दलों के नेताओं से बयान से सियासी सरगर्मी काफी बढ़ी हुई है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर ने भी दावा किया कि सत्ता की चाबी बसपा और उसे गठबंधन के साथियों के पास ही रहेगी.

बसपा प्रमुख मायावती पूरे देश में पिछड़ों, दलितों और गरीबों के हित की लड़ाई लड़ती रही हैं. बिहार में बसपा का अच्छा जनाधार है. हम लोगों के बिना बिहार में इस बार किसी की भी सरकार नहीं बन पाएगी. हमारी पार्टी के लोग जिसका समर्थन करेंगे सरकार उसी की बनेगी.- मलूक नागर, बासपा सांसद

इसके अलावा मलूक नागर ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि वहां बसपा के साथ में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हैं. कुछ और पार्टियों से हमारा गठबंधन है. जो कि एनडीए और महागठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ेगा.

पेश है रिपोर्ट

243 सीटों पर लड़ रही चुनाव
बता दें कि बिहार में एनडीए और महागठबंध के अलावा मयावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा सहित कई दलों के नेताओं से गठबंधन कर एक नया गठबंधन ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट बनाया है. इस गठबंधन में बसपा, रालोसपा, एआईएमआईएम, समाजवादी जनता दल, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी शामिल है. ये सभी राजनीतिक दल 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

3 चरणों में चुनाव
बता दें बिहार में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए वोटिंग 3 नवंब और, आखिरी चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. वहीं, 10 नवंबर को वोटो की गिनती होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details