बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष के लोग चाहते हैं बीजेपी-जेडीयू में विवाद, पूरे नहीं होंगे मंसूबे- प्रेम रंजन पटेल

अरुणाचल प्रदेश की घटना के बाद जेडीयू के वरिष्ठ नेता और खुद सीएम नीतीश कुमार बीजेपी से खिंचे-खिंचे नजर आ रहे हैं. वहीं विपक्ष भी इसका फायदा उठाने की कोशिश में लगा है. अरुणाचल प्रदेश की घटना के बाद हो रही राजनीतिक बयानबाजियों के बीच बीजेपी का कहना है कि विपक्ष के लोग बीजेपी और जेडीयू में दरार डालना चाहते हैं. अब देखना ये है कि इस राजनीतिक उठापटक का नया परिणाम क्या होगा.

प्रेम रंजन पटेल
प्रेम रंजन पटेल

By

Published : Dec 31, 2020, 8:02 AM IST

पटनाः अरुणाचल प्रदेश की घटना को लेकर बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों में दरार आ चुकी है. जेडीयू के कई नेता बीजेपी को लेकर हमलावर हैं. बड़बोले नेताओं को लेकर बीजेपी ने भी कई बार पलटवार किया है. हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. विपक्ष जेडीयू और बीजेपी के रिश्ते को बिगाड़ना चाहता है.

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि बीजेपी और जेडीयू में बेहतर समन्वय नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार भी बेहतर काम कर रही है. लेकिन विपक्षी दल के अलावा कुछ नेता ऐसे हैं जो बीजेपी और जेडीयू के बीच में विवाद खड़ा करना चाहते हैं.

'जो लोग भी बीजेपी और जेडीयू में विवाद पैदा करना चाहते हैं, अपने मंसूबे में सफल होने वाले नहीं हैं. 5 साल तक यह गठबंधन चलेगा और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे'- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

देखें रिपोर्ट

वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी किया तीखा हमला
वहीं, जदयू की ओर से पार्टी महासचिव केसी त्यागी और फिर उसके बाद वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने वर्तमान राजनीतिक गठबंधन को लेकर चिंता व्यक्त की है. हालांकि बीजेपी ने किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया है. उसका कहना है कि कुछ लोग बीजेपी जेडीयू के बीच रिश्ते को बिगाड़ना चाहते हैं.

खिंचे-खिंचे नजर आ रहे हैं सीएम नीतीश
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की घटना के बाद जेडीयू के वरिष्ठ नेता और खुद सीएम नीतीश कुमार बीजेपी से खिंचे-खिंचे नजर आ रहे हैं. विपक्ष इस दूरी को अपने अपने फायदे के हिसाब से भुनाने में लगा है. यहां तक कि जेडीयू के कुछ नेताओं की महागठबंधन में शामिल होने की बात तक कही गई. लेकिन सीएम नीतीश ने इसे बेबुनियादी बात बताया है. इस राजनीतिक बयानबाजियों के बीच बीजेपी का कहना है कि विपक्ष के लोग बीजेपी और जेडीयू में दरार डालना चाहते हैं. अब देखना ये है कि इस राजनीतिक उठापटक का नया परिणाम क्या होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details