बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए बयानबाजी करते हैं कुशवाहा: BJP - nitish government

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए कुछ भी बयान दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सुरक्षित हाथों में है. आप अपनी पार्टी की चिंता कीजिए.

statement-of-bjp-spokesperson-on-upendra-kushwaha-1

By

Published : Jun 23, 2019, 6:35 PM IST

पटना:बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वो अपनी हार पर आत्मचिंतन करें. बिहार सुरक्षित हाथों में है. सारी स्थिति नियंत्रण में है. मुजफ्फरपुर मामले को लेकर सरकार बेहतर काम कर रही है.

उपेंद्र कुशवाहा के मध्यावधि चुनाव की मांग को सिरे से खारिज करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राज्य की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को लोकसभा चुनावों से भी ज्यादा करारा जवाब देगी. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर मामले पर नीतीश कुमार को कसूरवार बताते हुए इस्तीफे की मांग की है.

बीजेपी प्रवक्ता

सरकार भी दुखी है- बीजेपी प्रवक्ता
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बेशक मुजफ्फरपुर में हो रही मासूम बच्चों की मौत पर सरकार दुखी है. राज्यों के तमाम विशेषज्ञ इस बीमारी से निपटने के लिए एकजुट हैं. पटेल ने कहा कि मुजफ्फरपुर मामले से निपटने के लिए तमाम मिशनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है. धीरे-धीरे इस बीमारी पर नियंत्रण भी हो रहा है. लेकिन सवाल यह है कि उपेंद्र कुशवाहा जैसे लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए कुछ भी बयान देते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details