बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'महाराष्ट्र में बनेगी BJP सरकार, राजनीति में चलता रहता है शह-मात का खेल' - shiv sena and bjp in maharashtra

महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए चल रही आपाधापी के बीच भाजपा और शिवसेना के नेता लगातार बयान दे रहे हैं. वहीं, बिहार के बीजेपी नेताओं का साफ कहना है कि वहां देर से ही सही लेकिन भाजपा की सरकार ही बनेगी.

बीजेपी प्रवक्ता

By

Published : Nov 6, 2019, 6:16 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 11:49 PM IST

पटना: महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच तनातनी जारी है. दोनों ओर से दावे किए जा रहे हैं. एक ओर भाजपा अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है तो शिवसेना ने भी मुख्यमंत्री के तौर पर अपने नेता के लिए दावा ठोक रखा है. अब तक सहमति तो नहीं बन पाई है लेकिन दावों का दौर जारी है.

बिहार भाजपा को ही उम्मीद है कि महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा कि राजनीति में शह-मात का खेल चलता है. साझेदारी को लेकर विवाद है. लेकिन जल्द ही रास्ता निकल जाएगा और भाजपा के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सरकार बनेगी.

बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव का बयान.

गिरिराज भी दे चुके हैं बयान
महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए चल रही आपाधापी के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि वहां भाजपा की सरकार ही बनेगी. महाराष्ट्र में भाजपा के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं है. वहां, जो जनमत मिला है वो भाजपा को मिला है. गिरिराज ने कहा, 'जब शरद पावर ने कह दिया है कि वो विपक्ष में बैठेंगे, तो इससे साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में देर से ही सही, भाजपा की सरकार ही आएगी. ये अटल सत्य है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details