दिल्ली/पटना: बिहार कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने शनिवार को एक साथ पार्टी और प्रवक्ता पद दोनों से इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे की वजह उन्होंने कार्यकर्ताओं की भवनाओं की अनदेखी बताया है. वहीं, उनका समर्थन करते हुए बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया आई है.
विनोद शर्मा के समर्थन में BJP, कहा- ये तो शुरुआत है, धीरे-धीरे सब छोड़ेंगे साथ - congress
कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने समर्थन करते हुए कहा कि देशद्रोही होती जा रही कांग्रेस का साथ धीरे-धीरे सभी छोड़ देंगे.
बिहार से भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी राजनीति के सभी मापदंड को भुलाकर, जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं. उससे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शर्मसार हो रहे हैं. वो सभी कांग्रेस पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं. इनमें से ही एक विनोद शर्मा हैं. अभी तो शुरुआत है. कांग्रेस के कई नेता पार्टी को छोड़ देंगे. कांग्रेस का आलाकमान पाकिस्तान का समर्थन करता है.
विनोद ने पार्टी को बताई ये वजह
विनोद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने एयर स्ट्राइक का सबूत मांगा. इससे दुखी हूं. उन्होंने कहा कि सेना ने बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर हमला करके शौर्य का काम किया है, लेकिन पार्टी ने सबूत मांग कर जन भावना को आहत किया. इस कारण जनता कांग्रेस को पाकिस्तान का एजेंट समझने लगी है. मेरे लिए पार्टी से बढ़कर देश है, इसलिए कांग्रेस में तीस साल के लंबे राजनीतिक सफर के बाद इस्तीफा दे रहा हूं.