पटना: मानसून से पहले हुई हल्की बारिश में ही पटना के कई इलाके में जलजमाव की स्थिति बन गयी है. ऐसे में सरकार के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. वहीं, स्थानीय विधायकों को अब चिंता सताने लगी है कि कहीं पिछले साल की तरह इस बार भी पटना जलमग्न न हो जाए.
बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने पटना में ड्रेनेज को लेकर किए गये कामों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से समीक्षा करने की मांग की है. साथ ही उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों को जलजमाव से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी का आदेश निर्गत करने का आग्रह भी किया है.
पटना नगर निगम ने कितना किया काम
प्री मानसून की पहली बारिश नीतीश सरकार के साथ पटना नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. महज 1 घंटे की बारिश में पटना को पानी-पानी कर दिया है. पिछले साल जल जमाव के चलते सरकार की किरकरी हुई थी. इस बार सरकार ने पटना में ड्रेनेज को लेकर कई बैठकें की हैं. बावजूद इसके, पटना में जलजमाव की स्थिति बनने की संभावना दिख रही है.