बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में जलजमाव: जरा सी बारिश ने खोल दी पोल, BJP विधायक बोले- हो रिव्यू मीटिंग - Drainage in Patna

पटना में हुई हल्की बारिश के बाद जलजमाव देखने को मिला. इसको लेकर बीजेपी विधायक ने सीएम नीतीश कुमार से रिव्यू मीटिंग की मांग की है. इससे पहले बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने पत्र लिखकर सीएम नीतीश से पटना में ड्रेनेज को लेकर किए गए कामों पर समीक्षा करने की अपील की थी.

पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट

By

Published : Jun 7, 2020, 8:04 PM IST

पटना: मानसून से पहले हुई हल्की बारिश में ही पटना के कई इलाके में जलजमाव की स्थिति बन गयी है. ऐसे में सरकार के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. वहीं, स्थानीय विधायकों को अब चिंता सताने लगी है कि कहीं पिछले साल की तरह इस बार भी पटना जलमग्न न हो जाए.

बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने पटना में ड्रेनेज को लेकर किए गये कामों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से समीक्षा करने की मांग की है. साथ ही उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों को जलजमाव से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी का आदेश निर्गत करने का आग्रह भी किया है.

पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट

पटना नगर निगम ने कितना किया काम
प्री मानसून की पहली बारिश नीतीश सरकार के साथ पटना नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. महज 1 घंटे की बारिश में पटना को पानी-पानी कर दिया है. पिछले साल जल जमाव के चलते सरकार की किरकरी हुई थी. इस बार सरकार ने पटना में ड्रेनेज को लेकर कई बैठकें की हैं. बावजूद इसके, पटना में जलजमाव की स्थिति बनने की संभावना दिख रही है.

बीजेपी विधायक की मांग
बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि ये अच्छा हुआ कि हल्की बारिश के बाद ही शहर में जलजमाव हो गया और निगम जो दावा कर रहा था. उसके कामों का भी पता चल गया. उन्होंने कहा कि हम निगम के अधिकारियों से आग्रह कर रहे हैं कि वह काम में तेजी लाएं. जल्द से जल्द शहर के नालों की सफाई का काम पूरा करें. बीजेपी विधायक ने कहा कि शहर में जितने भी सम्प हाउस लगाए जाने हैं. उन्हें जल्द लगाया जाए.

इससे पहले बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर रिव्यू मीटिंग की मांग की है.

पढ़ें ये खबर-'इस बार भी डूब सकता है पटना', रामकृपाल यादव ने CM नीतीश को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details