पटना: जेएनयू की घटना को लेकर शिवसेना के बयान के बाद भाजपा और शिवसेना में तकरार बढ़ती दिख रही है. पार्टी की ओर से शिवसेना को भी टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य करार दिया गया है. जेएनयू में मारपीट की घटना को शिवसेना ने 26 /11 की तरह का हमला बताया था. भाजपा ने शिवसेना पर चौतरफा हमला करते हुए कहा कि शिवसेना भी वाम दल और कांग्रेस की भाषा बोल रही है.
BJP ने शिवसेना को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य, कहा- पार्टी पाकिस्तान परस्त बात कर रही है
रविवार को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसकी तुलना 26/11 मुंबई हमले से की थी. इस बाबत बीजेपी लगातार शिवसेना पर हमलावर होते दिख रही है.
पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि कांग्रेस सावरकर का अपमान कर रही है और शिवसेना उसी कांग्रेस के साथ सरकार चला रही है. भाजपा नेता ने कहा कि शिवसेना भी बदली परिस्थितियों में टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बन चुकी है. भाजपा नेता ने कहा कि शिवसेना पाकिस्तान परस्त की तरह बात कर रही है.
क्या बोले थे ठाकरे
रविवार को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसकी तुलना 26/11 मुंबई हमले से की थी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो कुछ रविवार को हुआ, वह कुछ ऐसा था जिसे हम 26/11 के बाद देख रहे हैं. सभी को पता होना चाहिए कि नकाब के पीछे कौन थे. आज के युवाओं को विश्वास में लेने की जरूरत है. युवा आज आत्मविश्वास खो रहा है.