पटना: जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर बड़ा बयान दिया है. इसको लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में तनाव बढ़ गया है. बीजेपी नेताओं ने पीके पर चौतरफा हमला बोला है. बीजेपी ने जदयू से प्रशांत किशोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रशांत किशोर की वो राजनीतिक हैसियत नहीं है कि वह उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बारे में कुछ बोलें. प्रशांत किशोर और राजनीति का खो-खो नहीं आता है. प्रशांत किशोर को जदयू के शीर्ष नेता ललन सिंह और आरसीपी सिंह खारिज कर चुके हैं. उनको पार्टी में रहने का वाजिब हक नहीं है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.