बिहार

bihar

BJP ने मांगा pk का इस्तीफा, कहा- इतनी राजनीतिक हैसियत नहीं कि डिप्टी CM पर कमेंट करें

By

Published : Jan 25, 2020, 2:58 PM IST

'प्रशांत किशोर की वो राजनीतिक हैसियत नहीं है कि वह उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बारे में कुछ बोलें. प्रशांत किशोर को राजनीति का खो-खो नहीं आता है.'

प्रेम रंजन पटेल
प्रेम रंजन पटेल

पटना: जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर बड़ा बयान दिया है. इसको लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में तनाव बढ़ गया है. बीजेपी नेताओं ने पीके पर चौतरफा हमला बोला है. बीजेपी ने जदयू से प्रशांत किशोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रशांत किशोर की वो राजनीतिक हैसियत नहीं है कि वह उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बारे में कुछ बोलें. प्रशांत किशोर और राजनीति का खो-खो नहीं आता है. प्रशांत किशोर को जदयू के शीर्ष नेता ललन सिंह और आरसीपी सिंह खारिज कर चुके हैं. उनको पार्टी में रहने का वाजिब हक नहीं है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

पटना से रंजीत की रिपोर्ट

ट्विटर से छोड़ रहे हैं 'तीर'
राजनीति रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार बीजेपी नेताओं पर बयानबाजी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी ट्वीट कर हमला बोला था. ऐसे में प्रशांत किशोर ने शनिवार को ट्वीट कर डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधा है.

क्या और क्यों किया पीके ने रिट्वीट, पढ़ें ये रिपोर्ट-नीतीश का DNA बता रहे सुमो के वीडियो को pk ने किया शेयर, कहा- इनका कोई जोड़ नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details