पटना:जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर लगातार ट्वीट कर पार्टी के लिए ही परेशानी खड़ी करते रहे हैं. हालांकि, जदयू में ही उनके खिलाफ कुछ लोगों ने मोर्चा भी खोल रखा है. लेकिन बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का कहना है कि जब भी प्रशांत किशोर ने बीजेपी नेताओं पर हमला किया, उसका करारा जवाब दिया गया है. लेकिन उनकी पार्टी इसे गंभीरता से नहीं लेती है. दिल्ली की राष्ट्रभक्त जनता पाक परस्तों को प्रेम से बटन दबाकर ही जवाब देगी.
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली चुनावों को लेकर एक और ट्वीट किया है. इस बार ट्वीट में प्रशांत किशोर ने कहा है कि 8 फरवरी को दिल्ली में ईवीएम का बटन तो प्यार से ही दबेगा, जोर का झटका धीरे से लगाना चाहिए. ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में न पड़े. साफ है प्रशांत किशोर ट्वीट के माध्यम से मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का कहना है कि प्रशांत किशोर ने सीधे-सीधे किसी पर निशाना नहीं साधा है और इसलिए ऐसे किसी ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझते हैं.