बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP नेता बोले- नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, रही है बेदाग छवि - ramprakash mahto news

जेडीयू ने पोस्टर लगाकर सीएम नीतीश कुमार को लेकर नया नारा जारी किया. इस पर बिहार में सियासत तेज हो गई. इस नारे को लेकर बीजेपी ने तारीफ की .वहीं, आरजेडी ने तंज कसा है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 11, 2019, 12:16 PM IST

कटिहार: बिहार में इन दिनों पोस्टर वार चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार का नया नारा 'क्यों करें विचार' पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी नेता और अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीएम पर विचार ही क्यों करना है. वहीं, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और आरजेडी नेता डॉ. राम प्रकाश महतो ने इस पर पलटवार किया है.

अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार और आरजेडी नेता डॉ. राम प्रकाश महतो

नीतीश के नेतृत्व में होगा चुनाव
बीजेपी नेता विनोद कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार एक निष्ठावान और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं. उनके होते हुए पार्टी किसी और पर विचार नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के आने से बिहार में एनडीए को मजबूती मिली है. आगामी विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रहे हैं. बिहार में नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री काल अच्छा रहा है. उन पर कोई उंगली भी नहीं उठा सकता है.

आरजेडी का पलटवार
मंत्री विनोद कुमार के बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री रहे राम प्रकाश महतो ने सीएम नीतीश कुमार के नए नारे पर कहा कि क्यों न करें विचार. नीतीश कुमार अब कहीं के नहीं रहे हैं. बीजेपी ने नीतीश कुमार का सिर्फ फायदा उठाया है. केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू को मंत्री का पद तो मिला ही नहीं, तो अब उम्मीद लगाना कितना उचित है.

क्या है मामला?
बता दें कि यह सारा विवाद दो सितंबर को जेडीयू की ओर से लगाए गए पोस्टर के बाद है. दरअसल, जेडीयू ने एक नया पोस्टर जारी किया है. जिसमें लिखा है कि 'क्यों करें विचार, ठीक तो है नीतीश कुमार' इसी नारे को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details