पटना:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे के बाद एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर विवाद खत्म होता दिख रहा है. वहीं, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के तेवर भी नरम पड़ चुके हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक सीटों की संख्या को लेकर एनडीए में सहमति बन चुकी है.
एनडीए में सीट शेयरिंग पर सहमति
बताया जा रहा है कि बीजेपी, जेडीयू और लोजपा के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बराबरी के फार्मूला पर मुहर लगी है. सांकेतिक तौर पर जेडीयू बड़े भाई की भूमिका में रहेगा. सूत्र बताते हैं कि जेडीयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बीजेपी कोटे में 121 सीटें होंगी. वहीं, जेडीयू अपने हिस्से से हम पार्टी के लिए सीटे छोड़ेगी तो बीजेपी, एलजेपी के लिए सीट एडजस्ट करेगी. लोजपा नेताओं ने भी संकेत दिए हैं जो बीजेपी कहेगी वो उसके लिए मान्य होगा.