बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP ने लालू परिवार पर कसा तंज, कहा- परिवार के कारण ही जेल में हैं लालू

तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के विधान पार्षद ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि घोटाला उस समय हुआ था, जब लालू की सरकार सत्ता पर थी.

statement-of-bjp-leader-naval-kishor-on-tejashwi-yadav-and-lalu-yadav

By

Published : May 14, 2019, 7:15 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों के बाद बीजेपी के विधान परिषद नवल किशोर यादव ने उनके बयान पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को कोर्ट के माध्यम से सजा हुई है ना कि सरकार ने उन्हें फसाया है. लालू चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता है और कोर्ट ने उन्हें बढ़ा आरोपी माना है. इसको लेकर उन्हें 27 साल की सजा हुई है.

गौरतलब है कि तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की वजह से ही लालू बाहर नहीं निकल सके हैं. इन्होंने ही लालू को फंसाया है. इस बयान के पर बीजेपी विधान परिषद प्रतिक्रिया दी है. नवल किशोर यादव ने लालू यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि आपने जो हेरा फेरी की है. उसको कोर्ट ने माना है इसलिए तेजस्वी के आरोप बेबुनियाद है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर

उस समय तो ना ही मोदी थे ना ही नीतीश...
नवल किशोर ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में ही घोटाला हुआ था और सरकार ही कोर्ट में गई थी. उस समय सरकार में ना पीएम मोदी थे और ना ही सीएम नीतीश. तेजस्वी यादव जो आरोप लगा रहे हैं. वह तो परिवार के चलते ही लालू प्रसाद यादव आज जेल में सजा काट रहे हैं और परिवार के लोग बाहर मजा मार रहे हैं .

'घड़ियाली आंसू है'
तेजस्वी ने कहा था कि आलोक वर्मा सीबीआई के डायरेक्टर थे उन्होंने ही कहा था कि लालू प्रसाद यादव को सरकार ने फंसाया है. इसको लेकर नवल किशोर यादव ने कहा कि लालू यादव बिहार के जिस समय मुख्यमंत्री थे. उसी समय घोटाला सामने आया था. आलोक वर्मा जो भी लिखे हैं, वह सब बेबुनियाद है. मामला कोर्ट में है और कोर्ट फैसला करता है इसलिए तेजस्वी यादव चुनाव के समय घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.

तेज-तेजस्वी पर की टिप्पणी
वहीं, सातवें चरण में लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक साथ एक मंच पर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसको लेकर नवल यादव ने चुटकी ली और कहा कि यह दोनों भाई एक-दूसरे की आंख में धूल झोंक रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details