बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मारण मंत्र पर अटकी बिहार की सियासत, विपक्ष का आरोप- BJP के नेता ही लेते हैं तंत्र-मंत्र का सहारा - bjp spokesperson prem ranjan patel

बिहार की राजनीति इन दिनों कई अहम मुद्दों को छोड़कर तंत्र-मंत्र पर अटक गई है. पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर जादू टोना करने का आरोप लगा रहे हैं.

patna
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 4, 2020, 2:37 PM IST

पटनाःबिहार की राजनीति पर तंत्र-मंत्र का साया मंडराने लगा है. राजनीतिक दल एक दूसरे पर मारण मंत्र जाप के आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी की ओर से कहा गया कि लालू यादव अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ मारण मंत्र का जाप कराते थे.

'लालू मारण मंत्र का जाप विरोधियों के लिए कराते थे'
बिहार की राजनीति में इन दिनों तंत्र-मंत्र मुद्दा बन हुआ है. इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा ने लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं, पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव सत्ता शासन चलाने के लिए तंत्र मंत्र का सहारा लेते थे. अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उन्होंने विंध्याचल में एक 1 महीने तक मारण मंत्र का जाप कराया थे.

प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता बीजेपी

'बीजेपी नेता लेते हैं तंत्र मंत्र का सहारा'
वहीं, महागठबंधन की ओर से भी बीजेपी पर पलटवार किया गया है. हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि बीजेपी नेत्री साध्वी प्रज्ञा तंत्र मंत्र का सहारा लेती हैं. महागठबंधन के नेता ऐसा नहीं करते हैं, बीजेपी के नेता ही तंत्र मंत्र का सहारा लेते हैं.

दानिश रिजवान, हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता

ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा चुनाव 2020: लालू यादव ने दिया नारा- 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश'

तंत्र मंत्र पर अटक गई है बिहार की राजनीति
बता दें कि बिहार की राजनीति इन दिनों कई अहम मुद्दों को छोड़कर तंत्र मंत्र पर अटक गई है. पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर जादू टोना करने का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल नए साल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बातचीत में 1 अणे मार्ग का जिक्र करते हुए कहा दिया था कि जब लालू-राबड़ी यहां से दूसरे घर में शिफ्ट हुए थे, तब जादू-टोना करने के बहाने जगह-जगह पुरिया छोड़ दी थी. इसे लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जनता को अहम मुद्दों से भटकाने के लिए नीतीश कुमार ऐसी बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details