बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जलजमाव: नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर पर गिरी गाज, कई और पर लटकी तलवार

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जल्दी ही कई और लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. पटना में हुए जलजमाव के जितने भी दोषी हैं, सभी पर कार्रवाई होगी.

उच्चस्तरीय बैठक

By

Published : Oct 14, 2019, 11:46 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जलजमाव के मुद्दे पर 4 घंटे तक चली मैराथन बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. वहीं, कई दोषियों पर गाज भी गिरी. बुडको के 11 इंजीनियरों के खिलाफ शो कॉज किया गया. सीएम नीतीश ने 1 सप्ताह में उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

बैठक में जलजमाव न हो इसके लिए 14 नए पंपिंग स्टेशन भी बनाने का फैसला हुआ है. 2 महीने में सभी ड्रेनेज की पूरी तरह सफाई करने का फैसला भी लिया गया है. इन सब के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एक कमेटी बनाई गई है. इस बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पूरी जानकारी दी.

क्या बोले मुख्य सचिव

क्या बोले मुख्य सचिव...
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री नहीं देखा कि जलजमाव को लेकर किस स्तर पर चूक हुई है. तो यह पता चला कि सही समय पर पंपिंग स्टेशन नहीं चले. साथ ही ड्रेनेज की सफाई भी सही ढंग से नहीं की गई. इन सब के कारण ही जलजमाव इतने लंबे समय तक रहा. इसके लिए नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर समेत बुडको के 11 इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एक सप्ताह में उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

उच्चस्तरीय बैठक

जल्द ही गिरेगी कई और लोगों पर गाज
मुख्य सचिव ने कहा कि नगर निगम के कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गई है. मुख्य सचिव ने बैठक के बाद जो फैसले लिए गए उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी. दीपक कुमार ने बताया कि एक-दो दिनों में और भी कई लोगों पर गाज गिरेगी. इसकी जानकारी आप लोगों को दी जाएगी. साथ ही आगे से जलजमाव न हो इसके लिए प्लान तैयार किया गया है. पूरे प्लान को लेकर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है.

  • मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में 4 घंटे तक चली बैठक में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री और पटना प्रभारी नंद किशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय झा, पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा और नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा सहित सभी आला अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details