पटना: जनसंख्या नियंत्रण (Population Control Policy 2021) और समान नागरिक संहिता पर प्रस्तावित विधेयक देश में राजनीतिक विमर्श का पुराना मुद्दा रहा है और यह भाजपा के वैचारिक एजेंडे का हिस्सा भी रहा है. वहीं एक बार फिर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर देश में बहस छिड़ी है. भाजपा नेता जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की पुरजोर वकालत कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अलग स्टैंड है. मुख्यमंत्री के राय से उप मुख्यमंत्री रेणु देवी सहमत नहीं दिखाई दे रही हैं.
इसे भी पढ़ें:NDA के बाद अब JDU में भी कमजोर हो गए हैं नीतीश, सहमति के बगैर भी RCP ले लेते हैं फैसला!
बता दें कि बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में बीते 11 जुलाई को जनसंख्या नीति पेश की गई है. योगी सरकार के माध्यम से लायी गई इस नीति के बाद देश भर में राजनीतिक गलियारें में हलचल तेज हो गई है. इस नीति को लेकर सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें:जमा खान Exclusive : मेरे बयान में भाईचारे का संदेश था, जबरन धर्म परिवर्तन कराये जाने वालों पर हो कार्रवाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने से ज्यादा जरूरत महिलाओं को जागरूक करना है. महिलाएं अगर शिक्षित और जागरूक हो जाएंगी, तो जनसंख्या नियंत्रण आसानी से हो जाएगा. लेकिन दूसरी ओर मुख्यमंत्री के राय से बिहार की डिप्टी सीएम रेनू देवी सहमत नहीं है. रेणु देवी का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए पुरुषों को जागरूक करना ज्यादा जरूरी है. महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में जागरूकता लाने की जरूरत है. क्योंकि पुरुषों में नसबंदी को लेकर काफी डर देखा जाता है. बिहार के कई जिलों में तो नसबंदी की दर मात्र 1% ही है.
रेणु देवी ने कहा कि बिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के शिविरों में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कई कदम उठाए गए हैं. शिविरों में गर्भनिरोधक गोलियों का वितरण, परिवार नियोजन के उपायों की जानकारी और सुरक्षित प्रसव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिससे बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाई जा सके.