बिहार

bihar

ETV Bharat / state

11 जनवरी को बिहार दौरे पर आएंगे नए कांग्रेस प्रभारी, बोले- पार्टी में नहीं होगी कोई टूट, महागठबंधन भी अटूट - inc in bihar

ईटीवी भारत से बात करते हुए भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार में कांग्रेस मजबूत है, उसके सभी विधायक एकजुट हैं. किसी तरह की कोई टूट नहीं होने वाली है.पढ़ें और देखें खास बातचीत...

भक्त चरण दास
भक्त चरण दास

By

Published : Jan 9, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 7:51 PM IST

नई दिल्ली/बिहार :ईटीवी भारत से बात करते हुए बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार कांग्रेस को और मजबूत करना प्राथमिकता रहेगी. हर लेवल पर कांग्रेस में मजबूत लोग रहें, इस पर मैं काम करूंगा. मुझे संगठन को धारदार बनाना है. सबको साथ लेकर चलना है. सभी नेता मेरे लिए एक बराबर होंगे. बिहार के मजदूर, गरीब, किसानों को न्याय कैसे मिले, उसके लिए भी मैं काम करूंगा. हर मोर्चे पर बिहार सरकार को मजबूती से घेरेंगे.

कांग्रेस के दिग्गज नेता भक्त चरण दास ने कहा कि वो दो दिवसीय दौरे पर बिहार जाएंगे. वो 11 और 12 जनवरी को बिहार पहुंचेंगे. इस दौरे में वो बिहार के प्रदेश अध्यक्ष और सभी बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ-साथ पार्टी की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

दिल्ली से शशांक की रिपोर्ट

'बिहार में कांग्रेस नेताओं से मिलूंगा. उनसे चर्चा की जाएगी कि किस तरह काम पार्टी के लिए करना है. पार्टी में कहां बदलाव की जरूरत है. महागठबंधन के जो अन्य दल हैं, उनसे मिलूंगा. आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.' -भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

बीजेपी पर साधा निशाना
भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार में राजद, कांग्रेस लेफ्ट पार्टियों का गठबंधन बना रहेगा. यह सब ऐसी पार्टियां हैं जिनकी विचारधारा मिलती है. बीजेपी सांप्रदायिक पार्टी है, जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने में लगी हुई है. उनको रोकने के लिए हम लोग सब को एकजुट रहना बहुत जरूरी है.

'मजबूत है बिहार कांग्रेस, नहीं होगी कोई टूट'
भक्त चरण दास ने आगे कहा कि मीडिया में खबरें आ रही थी कि बिहार कांग्रेस में टूट हो सकती है. 19 विधायक में से 11 विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि बिहार कांग्रेस में कोई टूट नहीं होगी. सभी कांग्रेस विधायक एकजुट हैं. सभी विधायकों से मेरी बातचीत हो गई है. कांग्रेस पार्टी मजबूती से वहां एकजुट रहेगी.

भक्त चरण दास के बारे में

  • भक्त चरण दास कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते हैं.
  • दास में कालाहाड़ी लोकसभा सीट (उड़ीसा) से सांसद रह चुके हैं.
  • 1977 में दास युवा छात्र संघर्ष वाहिनी के सदस्य रहे. छात्र संघर्ष वाहिनी जेपी आंदोलन का हिस्सा थी.
  • पहली बार भक्त चरण दास ने 30 साल की उम्र में लोकसभा-1989 का चुनाव जनता पार्टी की टिकट पर लड़ा और जीत दर्ज की.
  • आधुनिक उड़ीसा के निर्माता बीजू पटनायक भक्त चरण दास को अपना उत्तराधिकारी मानते थे.
  • पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की कैबिनेट में उन्हें जगह दी गई.
  • दास केंद्रीय मंत्रालय में उप मंत्री, खेल और युवा मामले बने.
  • दास रेल राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.
  • भक्त चरण दास तीन बार 9वीं, 11वीं और 15वीं लोकसभा के लिए संसद तक का सफर तय कर चुके हैं.
Last Updated : Jan 9, 2021, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details