पटनाः बिहार विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट ने सभी पार्टियों को हैरान कर दिया है. एनडीए को करारी हार मिली है. ऐसे में लोग कहने लगे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए का रास्ता बहुत कठिन होगा. आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं.
RJD में आयी नई जान, बोले भाई वीरेंद्र- जीत से उत्साहित हैं कार्यकर्ता और नेता - happiness in rjd leaders
बिहार विधानसभा उपचुनाव में जीत से उत्साहित आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. अब इसको लेकर पार्टी अपनी रणनीति तैयार करने में जुटेगी.
अगले विधानसभा चुनाव की बनेगी रणनीति
आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि आज पार्टी सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक करेगी. जीत से नेताओं में उत्साह है. बैठक में अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी उत्साहित भी करेगी. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. इसको लेकर पार्टी अपनी रणनीति भी बनाएगी.
जीत के बाद आरजेडी में आई जान
बता दें कि इस विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल पाई और जेडीयू को मात्र 1 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. वहीं आरजेडी ने 2 सीटों पर अपनी सफलता हासिल की है. इस जीत के बाद आरजेडी के अंदर काफी उत्साह दिख रहा है. जिसके बाद पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने में जुट गई है.