बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD का स्पष्ट बयान: पप्पू यादव के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हैं

हाल ही में पप्पू यादव ने महागठबंधन से अपील करते हुए कहा था कि उन्हें उनके घर से बेघर ना किया जाए. वहीं, आरजेडी ने उन्हें महागठबंधन से ही बेघर कर दिया है.

भाई वीरेंद्र

By

Published : Mar 23, 2019, 2:23 PM IST

पटना:बिहार महागठबंधन में मधेपुरा सांसद पप्पू यादव और उनकी पार्टी जाप की कोई जगह नहीं है. इस बात की पुष्टिकरते हुए राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा, 'जिसका राजनीतिक भविष्य अधर में है उसके लिए महागठबंधन का दरवाजा पूरी तरह बंद है.'

मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव को लेकर महागठबंधन में जगहनहीं बन पा रही है. वहीं,राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी सूरत में पप्पू यादव को महागठबंधन में एंट्री नहीं मिलेगी. राजद नेता ने आगे कहा किजो नेता नेतृत्व को गाली दे सकता है और अमर्यादित टिप्पणी कर सकता है, उसके लिए कहीं भी जगह नहीं है.

राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र

भाई वीरेंद्र के बोल-

  • पप्पू यादव 40 सीटों पर नॉमिनेशन करें, महागठबंधन में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
  • जो राजनीति में विश्वास छोड़ देता है,उसे जनता भी बेटिकट कर देता है.
  • सवाल है कि पप्पू यादव किस पार्टी में हैं, यही नहीं पता.
  • महागठबंधन में पप्पू यादव का कोई रोल नहीं है.
  • स्पष्ट जानता हूं कि कांग्रेस पप्पू यादव को टिकट नहीं देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details