पटनाःपूर्व सीएम और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बयान से महागठबंधन के साथ आरजेडी की मुश्किल एक बार फिर बढ़ गई है. हालांकि आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने बातचीत में कहा कि महागठबंधन एकजुट है और तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेता हैं.
मांझी जी की चिंता ना करें-भाई वीरेंद्र
आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि मांझी जी की चिंता आप लोग क्यों करते हैं? उनका आज कुछ बयान आया है तो कल कुछ और आ जाएगा. जीतन राम मांझी के इस आरोप पर कि आरजेडी बड़ी पार्टी है इसलिए उसे घमंड है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि अगर आरजेडी घमंडी होती तो जीतन राम मांझी की पार्टी के एक विधायक रहते हुए उनके बेटे को एमएलसी नहीं बनाती.
बयान देते हुए आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र 'एकजुट है महागठबंधन, तेजस्वी ही रहेंगे नेता'
बिहार में महागठबंधन में एक बार फिर से उठापटक मचा हुआ है. पहले भी तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता मानने को कोई तैयार नहीं था. अब जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से अलग राह पर चलने की बात कही है. लेकिन आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र का कहना है कि महागठबंधन एकजुट है और तेजस्वी यादव ही उनके नेता हैं.
भाई वीरेंद्र को नहीं है महागठबंधन के पीसी की खबर
जीतन राम माझी के बयान को भी भाई वीरेंद्र ने हल्के में लेते हुए कहा कि कल उनका कुछ और बयान आ जाएगा. इसलिए उनकी चिंता आप लोग ना करें. उपेंद्र कुशवाहा की ओर से महागठबंधन की बुलाई गई पीसी के बारे में भाई वीरेंद्र ने कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है.
महागठबंधन और आरजेडी की बढ़ी मुश्किलें
अभी हाल ही में हुए उपचुनाव में भले ही आरजेडी को अच्छी सफलता मिली है. लेकिन टिकट को लेकर महागठबंधन में झंझट साफ दिख रहा था और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेता अभी से अपनी अपनी दावेदारी शुरू कर दी है. ऐसे में मांझी का नया बयान महागठबंधन और आरजेडी की मुश्किल और बढ़ाएगा.