पटना: बिहार सरकार के कृषि विभाग की ओर से सभी विधायकों और मंत्रियों को आम की टोकरी और आम का पेड़ बांटे जा रहे हैं. वहीं, आरजेडी के विधायकों ने इसे लेने से साफ मना कर दिया है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का कहना है कि सरकार मुजफ्फरपुर मामले से ध्यान हटाने के लिए आम का पेड़ बांट रही है. आम का पेड़ लगाना ही होगा, तो हम अपने पैसे से खरीद कर लगाएंगे.
आम्रोत्सव-2019 के चलते बिहार सरकार ने सदन में आम का पेड़ बांटने की कवायद शुरू की है. इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार संवेदनहीन है, जिस तरह से चमकी और लू से बच्चों और सैंकड़ों लोगों की मौत हुई है, सरकार उससे ध्यान भटकाने के लिए पेड़ बांट रही है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि मैं पर्यावरण की सुरक्षा करता हूं. मैं बाजार से खरीदकर पेड़ लगा लूंगा.