बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव के लिए RJD ने रुख किया साफ- 'कांग्रेस के लिए हर बार नहीं देंगे कुर्बानी' - politics of bihar

बिहार में 5 सीटों के लिए राज्यसभा का चुनाव होना है. इनमें से दो सीटें महागठबंधन के खाते में हैं, जिसको लेकर कांग्रेस और आरजेडी में रार हो गई है.

भाई वीरेंद्र
भाई वीरेंद्र

By

Published : Mar 9, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 3:37 PM IST

पटना: राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 13 मार्च है. बिहार में 5 सीटों के लिए राज्यसभा का चुनाव होगा. इनमें से 2 सीट राष्ट्रीय जनता दल के खाते में है और इन्हीं 2 सीटों के लिए महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है. एक तरफ जहां राष्ट्रीय जनता दल के कई वरिष्ठ नेता उम्मीद लगाए बैठे हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी एक सीट की डिमांड करके हंगामा खड़ा कर दिया है. लेकिन राजद ने अब साफ कर दिया है कि कांग्रेस के लिए इस बार कोई जगह नहीं है.

राष्ट्रीय जनता दल के नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि पिछले साल कांग्रेस को राजद ने राज्यसभा के लिए एक सीट दी और उसके पहले विधान परिषद में भी कांग्रेस को राजद की मदद से 1 सीट मिली. हर बार राष्ट्रीय जनता दल ही कुर्बानी दे, यह कोई जरूरी नहीं. राजद नेता ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव जिन उम्मीदवारों का चयन करेंगे, पूरी पार्टी उनका समर्थन करेगी.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

शक्ति सिंह गोहिल ने तेजस्वी को लिखा पत्र
शरद यादव के साथ कांग्रेस के भी कई नेता राज्यसभा जाने की होड़ में हैं. इन सबके बीच जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने तेजस्वी यादव को पत्र लिखा और उनके किए गए वादे की याद दिलाई, तो राजद नेताओं ने अब साफ कर दिया है कि हर बार उनकी पार्टी ही कुर्बानी नहीं देगी. कांग्रेस को पहले ही राजद की तरफ से राज्यसभा और विधान परिषद में एक-एक सीट मिल चुकी है.

  • पिछली बार राज्यसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने अखिलेश सिंह को राज्यसभा भेजा था और यही वजह है कि अब राजद नेता कांग्रेस की कोई दलील सुनने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव 2 सीटों के लिए किन दो उम्मीदवारों का नाम फाइनल करते हैं.
Last Updated : Mar 9, 2020, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details