बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'PM मोदी ने चुनाव अभियान को तीर्थ यात्रा के रूप में लिया, जनता के दर्शन कर होते थे प्रसन्न' - election 2019 result

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दिल्ली में आयोजित हुई बीजेपी की बैठक की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने चुनावी अभियान को तीर्थ यात्रा के रूप में लिया है. इस दौरान मिलने वाले जनता के प्यार के लिए उन्होंने जनता का तहे दिल से शुक्रिया किया.

statement-of-ashwini-kumar-chaubey-2

By

Published : May 21, 2019, 10:18 PM IST

नई दिल्ली/बिहार: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने के पूर्वानुमान के बीच बीजेपी ने सरकार गठन के बारे में विचार विमर्श किया. इसको लेकर दिल्ली में एक बैठक की गई. ये बैठक बीजेपी मुख्यालय में बुलाई गई. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता शामिल हुए.

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि पीएम मोदी ने चुनाव अभियान को तीर्थ यात्रा के रूप में लिया है. पीएम मोदी देश की जनता के दर्शन के लिए निकलते थे. जनता ने भी पीएम मोदी के प्रति आस्था दिखाई है. जनता के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी प्रसन्न रहते थे.

अश्विनी कुमार चौबे

एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटें- अश्विनी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि जो भी एग्जिट पोल आया है, हो सकता है एनडीए उससे ज्यादा सीटें लाए. वहीं, बिहार में हुए मतदान पर चौबे ने कहा कि हो सकता है हम बिहार में 40 में से 40 सीटें जीत जाएं.

किस बात पर हुआ मंथन
वहीं सूत्रों की माने तो इस बैठक में पिछले 5 साल की उपलब्धि के बारे में बताया गया. इसके साथ ही इस बार सरकार बनने के बाद आने वाले 5 साल में क्या लक्ष्य होंगे इस विषय पर मंथन हुआ. दिल्ली में एनडीए की एक अलग बैठक भी आयोजित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details