पटना:पेशी के लिए पटना के सिविल कोर्ट पहुंचे अनंत सिंह मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि उन्हें फंसाया गया है. एएसपी लिपी सिंह ने उन्हें फंसाया है. वहीं, उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वर्तमान सरकार ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है.
बोले अनंत सिंह- विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर रखूंगा खुद की बात, ज्यादा दिन नहीं टिकेगी ये सरकार
अनंत सिंह 22 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अपनी आवाज उठाएंगे. उन्होंने कहा कि वो विधान सभापति महोदय के सामने खुद पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे.
मोकामा विधायक अनंत सिंह की पैतृक आवास में मिले एके-47 और हैंड ग्रेनेड मामले में सुनवाई हुई. उन्हें ऐसीजीएम अपर न्यायाधीश राजीव नयन के समक्ष पेश किया गया. पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अनंत सिंह ने बताया कि वो 22 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अपनी बात को रखेंगे. पटना एमएलए एमपी कोर्ट में पेश होने पहुंचे बाहुबली सांसद अनंत सिंह ने हर बार की तरह इस बार भी जदयू नेता ललन सिंह और बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
14 साल से घर नहीं गया- अनंत सिंह
अनंत सिंह ने बताया कि वो पिछले 14 सालों से अपने गांव नहीं गए हैं, तो उनके गांव वाले घर पर हथियार कैसे पहुंचा. अनंत सिंह ने हर बार की तरह एक बार फिर से लिपि सिंह सांसद ललन सिंह पर उनके पैतृक आवास पर हथियार रखकर फंसाने का आरोप लगाया है. वहीं, अनंत सिंह ने कहा कि बिहार सरकार अब ज्यादा दिन नहीं टिकने वाली है. 1 घंटे तक पटना सिविल कोर्ट में पेशी के बाद अनंत सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच वापस भागलपुर जेल भेज दिया गया.