बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत सिंह की हुंकार: क्यों पड़े हो चक्कर में-कोई नहीं है टक्कर में, मुझे निर्विरोध छोड़ दें - mokama mla

लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुके मोकामा विधायक अनंत सिंह ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि उनके सामने खड़ा होने वाला प्रत्याशी हार जाएगा.

अनंत सिंह

By

Published : Mar 12, 2019, 7:32 PM IST

पटना: मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का दावा ठोंक चुके मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने आज एक बार फिर हुंकार भरते हुए कहा कि उनके टक्कर में कोई नहीं है. उन्हें निर्विरोध छोड़ दिया जाए. कोई उनके सामने खड़ा होगा पैसा खर्च करेगा, तो उसका पैसा पानी में जाएगा.

बाढ़ के स्टेशन रोड के पास अनंत सिंह ने जनता दरबार लगाया. मुंगेर लोकसभा से कांग्रेस के भावी प्रत्याशी अनंत सिंह के जनता दरबार में स्थानीय लोगों की भीड़ रही. वहीं, लोगों ने अपनी शिकायतें मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह के सामने रखी. अनंत कुमार सिंह ने सभी कि शिकायतें सुनी. हालांकि, अनंत सिंह ने जनता दरबार के बारे में बताया कि ये लोगों से मुलाकात और जान-पहचान बनाने के लिए था.

अनंत सिंह, मोकामा विधायक

पैसा पानी में जाएगा
इस दौरान मुंगेर को अनंत पसंद है अनंत ही मुंगेर के लिए भरोसेमंद हैं. जैसे नारे लगाए गए. वहीं, जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि वो विपक्षी की जमानत जब्त करा देंगे. उन्होंने कहा कि कोई मेरे खिलाफ लड़ेगा, पैसा खर्च करेगा तो उसका पैसा पानी में चला जाएगा. इससे अच्छा है कि मुझे निर्विरोध छोड़ दिया जाए.

यह भी पढ़ें-इन 4 सीटों के लिए अपनों में हो रही भिड़ंत, नहीं सुलझ पा रहा विवाद

अनंत सिंह की 'मन की बात'
मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह, अब लोकसभा चुनाव में लड़ने का मन बना चुके हैं. उनकी इच्छा है कि वो सांसद बन दिल्ली जाए. इसके लिए वो अपनी दावेदारी कांग्रेस पार्टी से कर रहे हैं, जबकि उनके सामने सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अपनी दावेदारी जदयू पार्टी से रखी हैं. हालांकि, किसी पार्टी ने अभी तक मुंगेर से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details