पटना: मोकामा से आरजेडी की टिकट पर चुनाव जीते बाहुबली विधायक अनंत सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा लाया गया. यहां उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद उन्हें फिर से जेल भेज दिया गया.
शपथ लेने के बाद बोले अनंत सिंह- सरकार है ही नहीं, तो 5 साल चलेगी कैसे - bahubali mla anant singh
मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने विधानसभा में शपथ ली. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अनंत सिंह एनडीए सरकार पर निशाना साधा.
शपथ लेने का बाद मीडिया से मुखातिब हुए अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार ने कहा कि सरकार नाम की कोई चीज है ही नहीं, ऐसे में ये सरकार 5 साल तक नहीं चल पाएगी. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. इसके साथ ही वो अपनी बात दोहराते रहे कि यह सरकार किसी भी हाल में अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेगी.
सजायाफ्ता हैं अनंत सिंह
अनंत सिंह पर उनके पैतृक आवास लदमा से एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. इस मामले के साथ ही उनके ऊपर हत्या की साजिश जैसे तमाम मामलों में भी आरोपी बनाते हुए चार्जशीट दायर की गई है.