नई दिल्ली: साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से टिकट दिए जाने पर अमित शाह ने कहा कि उन्हें टिकट दिए जाने का हमें कोई मलाल नहीं है. शाह ने कहा कि उनकी उम्मीदवारी 'हिन्दू टेरर' के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रही कांग्रेस को जवाब है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने फर्जी केस बनाया. इस मामले में जिन्हें आरोपी बनाया गया सभी बाहर हैं. उन्होंने सुरक्षा के साथ समझौता किया है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, 'बीजेपी, जनसंघ के समय से और बीजेपी बनने के बाद से संगठनात्मक तरीके से काम करने वाली पार्टी रही है. संगठन हमारे सभी कामों का प्रमुख अंग रहा है.'