नई दिल्ली:मोकामा विधायक अनंत सिंह पर चल रही कानूनी कार्रवाई पर सियासत तेज हो गई है. एक ओर जहां सत्ता पक्ष ने इसे जायज ठहराया है, तो दूसरी ओर विपक्ष इसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर देख रहा है. इसके चलते पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से अनंत सिंह जदयू से अलग हुए हैं, तब से उन्हें परेशान किया जा रहा है.
राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने तर्क देते हुए कहा कि अनंत सिंह 4 बार से मोकामा के विधायक बने हुए हैं. जनता के चुने हुए प्रतिनिधि को जान बूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है. अनंत सिंह की पत्नी मुंगेर विधायक ललन सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी थीं. इसके चलते उन्हें परेशान किया जा रहा है.