बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ATS और केंद्रीय एजेंसी कर रही है आतंकियों से पूछताछ, मास्टर प्लान कर हुई गिरफ्तारी : ADG - etv bharat news

पकड़े गए दोनों युवकों का संबंध जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से हैं. ये संगठन बांग्लादेश और भारत में प्रतिबंधित है

जानकारी देते एडीजी कुंदन कृष्णन.

By

Published : Mar 26, 2019, 11:42 AM IST

पटना: राजधानी से दो बांग्लादेशी आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर बयान देते हुए एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई है. सूचना मिलने के बाद एटीएस और बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. जिन दो आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है, उनके पास से संदेहास्पद सामग्री बरामद हुई है.

एडीजी ने कहा कि इनके पास से जो भी सामाग्री मिली है उससे ये प्रतीत होता है कि दोनों आईएसआईएस आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं. उन्होंने आगे बताया कि दोनों युवकों का संबंध जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से हैं. ये संगठन बांग्लादेश में प्रतिबंधित है. वहां की सरकार के दबाव बनाने के बाद इस संगठन के लोग चोरी छुपे भारत में घुस आए हैं.

जानकारी देते एडीजी कुंदन कृष्णन.

कई दिनों से थी सूचना
एडीजी ने बताया कि इसकी जानकारी एटीएस को मिली थी. इस बाबत कई दिनों से एटीएस इन आतंकियों के फिराक में लगी थी. इसके बाद गुप्त सूचना मिलते हैं इन आतंकियों को पटना जंक्शन से पकड़ लिया गया. एडीजी ने बताया कि इनके पास से पुलवामा हमले की पेपर कटिंग भी मिली है. आगे की कार्रवाई जारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details