बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सिर्फ बजट का आकार बढ़ाने की है जल्दी, खर्च करने में फिसड्डी है सरकार' - पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी

पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि बिहार में हम विकास कर रहे हैं, लेकिन असलियत यही है कि जब राशि ही खर्च नहीं होती तो विकास कैसे होगा.

patna
अब्दुल बारी सिद्दीकी

By

Published : Feb 8, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 2:49 PM IST

पटनाः बिहार के पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बजट से पहले सरकार पर बड़ा हमला बोला है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में सिद्दीकी ने कहा कि सरकार सिर्फ योजना आकार बढ़ाकर ढिंढोरा पीटती है, लेकिन खर्च करने में पूरी तरह फिसड्डी है.

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने उठाया सवाल
दरअसल, सरकार की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी गई कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक योजना बजट का महज 41 फीसदी ही खर्च हो पाया है. अब 2 महीने से भी कम का वक्त बचा है ऐसे में शेष 59 फीसदी राशि कैसे खर्च होगी. इसे लेकर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता और पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बड़ा सवाल उठाया है.

बयान देते पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी

ये भी पढ़ेंः बजट राशि के 41% मात्र उपयोग होने पर BJP ने दी सफाई- अगले दो महीने में हो जाएगा बाकी खर्च

'सरकार की पोल खुल चुकी है'
आरजेडी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह सरकार सिर्फ बजट का आकार बड़ा कर ढिंढोरा पीटती है. बिहार में हम विकास कर रहे हैं, लेकिन असलियत यही है कि जब राशि ही खर्च नहीं होती तो विकास कैसे होगा. उन्होंने कहा कि सरकार की पोल खुल चुकी है. आने वाले बजट सत्र में हम इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे. अगर अगले महीने तक बाकी राशि खर्च करने का दावा सरकार करती है तो इससे साबित होता है कि कितनी भारी गड़बड़ है.

24 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र
बता दें कि 24 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है. बिहार का बजट वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी 25 फरवरी को पेश करेंगे. बजट से पहले ही सरकार ने जिस तरह यह स्वीकार किया है कि योजना बजट का महज 41 फीसद ही खर्च हुआ है, उसने विपक्ष को बैठे-बिठाए बड़ा मुद्दा दे दिया है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details