पटना: देश में इनदिनों उत्तर प्रदेश के बरेली में साक्षी और अजितेश के बीच हुए प्रेम विवाह की काफी चर्चा है. कोई इस कदम की तारीफ कर रहा है, तो कोई इसे भारतीय समाज के खिलाफ बताते हुए इसकी आलोचना कर रहा है. वहीं इस प्रेम विवाह पर बयान देते हुए बिहार के कृषि मंत्री ने इसे क्रांतिकारी कदम बताया और इसका स्वागत किया है.
साक्षी-अजितेश के प्रेम विवाह पर बोले कृषि मंत्री प्रेम कुमार, कहा- क्रांतिकारी कदम - कृषि मंत्री
बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बरेली के चर्चित प्रेमी जोड़े साक्षी मिश्रा और अजितेश का समर्थन किया. उन्होंने दोनों की शादी को समाज के लिए अच्छी पहल बताई. उन्होंने दोनों के कदमों को क्रांतिकारी बताते हुए मामले को खत्म करने की अपील की.
कृषि मंत्री
समाज के लिए अच्छी पहल
इस मामले पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने खुलकर साक्षी और अजितेश का समर्थन किया है. उन्होंने दोनों की शादी को समाज के लिए अच्छी पहल बताया. कृषि मंत्री ने कहा कि धीरे-धीरे समाज में शिक्षा का दायरा बढ़ रहा है और जातीय बंधन टूटता जा रहा है. इससे आने वाले समय में इसका अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है. साथ हीं, उन्होंने इस मामले में चल रहे विवाद को खत्म करने की भी अपील की.