पटना:झारखंड में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी जीत की हुंकार भरते हुए 65 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा ठोका है. वहीं, बीजेपी के इस दावे पर राष्ट्रीय जनता दल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि झारखंड में बीजेपी का बुरा हाल होने वाला है.
राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने कहा कि जिस तरह हरियाणा चुनाव में बीजेपी का बुरा हाल हुआ और अब महाराष्ट्र में तो सरकार बनाने के लिए मारामारी हो रही है. उसके बाद झारखंड में तो बीजेपी का इससे भी बुरा हाल होगा.